Accidental News / दुर्घटना की खबरें

सड़क दुर्घटना में गाड़ी पलटने से युवक की मौत

दीदारगंज-आजमगढ़ ।दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज गंभीरपुर मार्ग पर आमनावें  गांव के पास बीती रात में चार पहिया वाहन सड़क के किनारे रोड बनाने के लिए  खोदे गए करीब 10 से 15 फीट खाई में गिरे हुए चार पहिया वाहन को राहगीरों ने देखा धीरे-धीरे रात में ही भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई ।

 राहगीरों ने देखा की गाड़ी में मोबाइल बज रही है तो किसी राजगीर ने साहस कर खाई में उतरकर के दरवाजा खोल करके मोबाइल निकाला और फोन पर बात किया तब परिजनों को सूचना लगी मौके पर पहुंचकर परिजनों ने बताया कि यह जगदीश पुत्र राजेंद्र राजभर30 ग्राम  गोठांव थाना वरदह निवासी हैं अपनी बुआ के घर बनगांव थाना दीदारगंज आए हुए थे ।

करीब 9:00 बजे खाना खाकर   घर वापस जा रहे थे राहगीरों की मदद से परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर ले गए लेकिन वहां मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला तो परिजन बाजार में किसी निजी  चिकित्सक के यहां चले गए वहां पर हालत खराब देख किसी डॉक्टर ने भरती नहीं लिया तो फिर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चले आए परिजनों का कहना था कि तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने से जगदीश की मौत हो गई और परिजनों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर ही  हंगामा किया रात में ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन परिजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आने तक शव का पोस्टमार्टम  कराने  देने से इनकार कर दिया आज सुबह करीब 6:00 बजे तहसीलदार राजू कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कराई और रात में तैनात डाक्टर और स्टाफ  के खिलाफ उचित कार्रवाई और तहसीलदार के द्वारा आर्थिक सहायता के आश्वासन पर परिजन लाश का पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था 3 महीने पहले पंजाब से  घर लौटा था मृतक के पत्नी का नाम मंजू है मृतक के पास 4 वर्ष का एक बेटा है मृतक की पत्नी इस समय गर्भवती  है।
 थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार
कहना है कि शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh