Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

इंजीनियर सुनील ने मैराथन प्रतियोगियों को झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ़।जिला मुख्यालय के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह आयोजित मैराथन प्रतियोगिता का समाजसेवी, युवा उद्यमी इंजीनियर सुनील कुमार यादव एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया प्रतियोगिता में जनपद सहित अंतर्जनपदीय 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
       प्रतियोगिता के प्रारंभ में एक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्टेडियम में मौजूद प्रतिभागियों तथा अतिथियों के समक्ष जुंबा डांस प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात खिलाड़ियों ने दौड़ प्रारंभ किया । पांच किमी. पुरुष वर्ग में संदीप यादव प्रथम जुगनू कुमार द्वीतीय तथा शुभम यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया । दो कि.मी. बालक वर्ग में प्रवेश चौहान प्रथम, राजन आर्य द्वितीय और अश्वनी कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे । दो किमी. महिला वर्ग में स्नेहा प्रथम, रिंकी वर्मा द्वितीय और दीपा चौहान ने तृतीय स्थान हासिल कर अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए अपना परचम लहराया ।
    रैली शिब्ली चौराहा, पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक होते हुए अग्रसेन तिराहा पहुंची जहां आयोजकों द्वारा विजेताओं को बधाई तथा शेष प्रतिभागियों को आगे की जीत के  लिए शुभकामनाएं और सांत्वाना देते हुए प्रोत्साहित किया गया । इंजीनियर सुनील कुमार यादव द्वारा विजेताओं को क्रमशः
दस हज़ार, इक्यावन सौ और इक्कीस सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया । 
    इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय, डा. भक्तवत्सल आदि लोग भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh