थाना प्रभारी निज़ा फायरिंग करके भागने वाले दो वांछित अभियुक्त दो अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार : निज़ामाबाद
●थाना प्रभारी निज़ामाबाद का अपराधियो और मनबढ़ों के खिलाफ जबरदस्त अभियान हर्ष फायरिंग करके भागने वाले दो वांछित अभियुक्त ( दो अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार
निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह का जलवा कायम।अपराधियों और मनबढ़ों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्होंने 2 अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजकर उन्होंने यह संदेश दे दिया है कि अब निज़ामाबाद में गुंडों,माफियाओं,चोरों,अपराधियों की खैर नही है क्योंकि अब निज़ामाबाद थाने के थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह बनाये गए है जिनके बारे में कहा जाता है कि वह एक दबंग तेजतर्रार है जिसके नाम से अपराधी दहशत में रहते है और इन सब बातों को उन्होंने साबित भी कर दिया है।जब से उन्होंने निज़ामाबाद थाने की कमान संभाली है तब से लगातार अपराधियों, अपहरणकर्ताओं, गुंडों,माफियाओं को जेल भेज रहे है। दिनांक 30.11.20 को विक्रम यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 सेमरा थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा शादी के निमंत्रण में ग्राम अहमदाबाद में गये खुद के पुत्र को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग करते समय गोली लग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/20 धारा 307 भादवि व 3/25(9) A. Act पंजीकृत कराना व विवेचना के क्रम में दो अभियुक्त1.अमरजीत यादव उर्फ आल्हा यादव s/o रामअवध यादव सा0 अहमदाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. राजकुमार गौड़ s/o छागुर गौड़ सा0 रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ प्रकाश मे आये ।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से सेन्टरवा बाजार में थे कि मुखबीरखास के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अहमदाबाद में चन्द्रजीत यादव के घर पर बारात में फायरिंग करने से संतोष यादव घायल हो गया था से सम्बन्धित अभियुक्तगण कही भागने के फिराक में खपड़ा गांव चौराहे के पास छिपकर खड़े है यदि जल्दी किया गया तो पकड़े जा सकते है कि इस सूचना में विश्वास करके क्षेत्र में मौजूद उ0नि0 रहीमुद्दीन HC अवधनाथ यादव को तलब कर मौके से प्रस्थान कर खपड़ा गांव चौराहा के पास पहुचे कि मुखबीर द्वारा बताये गये व्यक्तियों के तरफ बढ़े कि हम पुलिस बल को अपनी तरफ आता देखकर मौके से भागने का प्रयास किये कि मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनों व्यक्तियों का अलग-अलग नाम पता पूछते हुये जामातलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम अमरजीत यादव उर्फ आल्हा यादव s/o रामअवध यादव सा0 अहमदाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ व दूसरा अपना नाम राजकुमार गौड़ s/o छागुर गौड़ सा0 रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बतया तथा दोनों के पास से एक- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक- एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अमरजीत यादव उर्फ आल्हा यादव s/o रामअवध यादव सा0 अहमदाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ व राजकुमार गौड़ s/o छागुर गौड़ सा0 रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/20 अन्तर्गत धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर मा0न्यायालय चालान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत यादव उर्फ आल्हा यादव से पूछताछ करने पर बताया कि मै व मेरे दोस्त राजकुमार गौड़ इसी तमंचे से फायर कर रहे थे कि चन्द्रजीत यादव के रिस्तेदार सन्तोष यादव को गोली लग गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर
मु0अ0सं0- 207/20 धारा 307 भादवि व 3/25(9) A. Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. अमरजीत यादव उर्फ आल्हा यादव s/o रामअवध यादव सा0 अहमदाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. राजकुमार गौड़ s/o छागुर गौड़ सा0 रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़।
1.प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान थाना निजामाबाद, आमजगढ
2. उ0नि0 रहीमुद्दीन मय हमराहीयान थाना निजामाबाद, आजमगढ़
आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद
Leave a comment