घूर गढ्ढे की जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण : अम्बेडकरनगर
अंबेडकर नगर ब्यूरो विकास कुमार की रिपोर्ट: घूर गड्ढे की भूमि में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।मामला जिले के जहांगीरगंज विकासखंड के करौली लाठौरी गांव का है।गांव निवासी संतबक्स वर्मा ने उच्चाधिकारियों को शिकायत ही पत्र प्रेषित कर दर्शाया है कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण घूर गड्ढे की भूमि में कराया जा रहा है।ऐसे में सवाल यह उठता है कि पंचायत भवन की भूमि का प्रस्ताव किस आधार पर किया गया और भूमि का चिन्हांकन कराए बगैर निर्माण कार्य कैसे प्रारंभ करा दिया गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान हरि श्याम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य गलती से घूर गड्ढे की भूमि में कराया गया है।वही एडीओ पंचायत रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने बुधवार को ही ज्वाइन किया है,मामले की शिकायत प्राप्त हुई है जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।वही क्षेत्रीय लेखपाल रमेश कन्नौजिया ने बताया कि जिस स्थान पर मेरे द्वारा पैमाइश की गई थी उसके इतर पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया गया है।
Leave a comment