नशे ने लेली कांस्टेबल की नौकरी
आजमगढ़:(बिलरियागंज ब्यूरो सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट): पुलिस लाइन गेट के पास एक कांस्टेबल दीपक वर्मा बुधवार की देर रात नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा था। नशे में धुत्त होकर वह राहगीरों से बदतमीजी भी कर रहा था। जिसकी सूचना पर शहर कोतवाली को दी गई जिसमें मौके पर पहुंच कर जानकारी की और उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया।एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन गेट पर हंगामा कर रहा व्यक्ति महकमे का कांस्टेबल दीपक वर्मा है। अक्सर ही वह नशे की हालत में हंगामा करता रहता है। बुधवार की रात वह पुलिस लाइन गेट के पास ही मुख्य मार्ग पर हंगामा कर रहा था। इस दौरान वह राहगीरों के साथ बदतमीजी भी कर रहा था। इसकी सूचना किसी ने कंट्रोल रूम को देने के साथ ही उन्हें भी दे दी। जिस पर उप निरीक्षक के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर रात में ही भेजा गया। इनके पहुंचने के पूर्व ही वह जा चुका था। जांच पड़ताल में पता चला कि हंगामा करने वाला व्यिक्त विभाग में तैनात सिपाही दीपक वर्मा था। वह पूर्व में भी ऐसी हरकत कर निलंबित हुआ है। आरआई की रिपोर्ट पर एसपी ने बृहस्पतिवार को उसे पुन: निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Leave a comment