Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कलश शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय संगीतमय भव्य अखंड रामायण का शुभारंभ


(GGS.NEWS 24 विकास कुमार ब्यूरो अंबेडकरनगर की रिपोर्ट)

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार में कलश शोभा यात्रा के साथ महाविद्या स्तोत्रम महायज्ञ एवं संगीतमय अखंड रामायण का शुभारंभ परम् पूज्य श्री श्री 1008 सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महराज (मुमुक्षु आश्रम थानेश्वरम इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर फैजावाद )द्वारा किया गया। आपको बता दें कि क्षेत्र में 101 यज्ञ का संकल्प लिए श्री श्री 1008 सत्यव्रत ब्रह्मचारी महाराज द्वारा कलश का पूजन कर अखंड रामायण का शुभारंभ किया गया। आज दिनांक 04/11/2020 को दुर्गा माता मंदिर से सुबह कलश यात्रा प्रारम्भ हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर से कलश लेकर सुरजू बाबा इंदौर पुर उर्फ घिनहापुर चले।इस दौरान श्रद्धालूओं के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया कलश में पवित्र जल लेकर पुनः भीड़ यज्ञ स्थल की ओर चल पडी शोभा यात्रा में एक ओर जहाँ महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं तो मुख्य यजमान श्री सुरजू बाबा पूरे परिवार के साथ अपने सिर पर पवित्र कलश ले कर चल रहे थे ।
कार्यक्रम स्थल सुरजू बाबा वार्षिक उत्सव पर संगीतमय अखंड रामायण पाठ पंडित वरुण जी महाराज के मुखारबिन्द से प्रारम्भ हुआ । आयोजकों ने बताया कि अखंड रामायण पाठ दिनांक 5/11 /2020 को हवन और प्रसाद वितरण दोपहर लगभग 2:00 बजे किया जाएगा।इस मौके पर सहायक यज्ञाचार्य वरुण पंडित जी महाराज,मुख्य यजमान आयोजक श्री सुरजू बाबा परिवार नंदलाल तिवारी ,बबलू तिवारी मुन्ना तिवारी ,राजेश तिवारी, प्रवीण तिवारी, आशीष तिवारी ,शुभम तिवारी ,शिवम तिवारी, ग्राम सभा के कोटेदार परमात्मा तिवारी, अमित तिवारी हीरालाल तिवारी आलोक तिवारी, मयाशंकर तिवारी रामकुमार तिवारी, डॉक्टर ओपी राय, पुनीत तिवारी ,अंकित तिवारी, किशन तिवारी,आलोक उर्फ पप्पू तिवारी , अमित तिवारी पत्रकार आशीष तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभातचंद्र तिवारी आदि ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh