सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों पर निर्वाचन 12 जून को मतदान एवं मतगणना 14 जून
आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दौरान कतिपय पदों पर काई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त न होने तथा निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात् विजयी उम्मीदवार के निधन या अन्य कारण से रिक्त रह गये पदो/स्थानों पर निर्वाचन समान कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमे सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है, जिसके लिए दिनांक 12 जून 2021 को मतदान पूर्वान्ह 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 14 जून 2021 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान हेतु मतदान पार्टियां सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय से दिनांक 11 जून 2021 को प्रस्थान करेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों का प्रस्थान, मतदान एवं मतगणना का कार्य सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एतदद्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड का चक्रमण करते रहेंगे और किसी भी प्रकार की कठिनाई/समस्या आने पर सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करायेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड पर मतदान पार्टियों के प्रस्थान, मतदान एवं मतगणना के दौरान तहसीलदार/तहसीलदार न्यायिक/नायब तहसीलदार में से एक अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा।
Leave a comment