इतिहास के कूड़ेदान में,इराक़ के टुकड़े करने की साजिश
इराक़ के टुकड़े करने की साज़िश, इतिहास के कूड़ेदान में,इराक़ी संगठन,इराक़ से प्रतिरोधक संगठन असाएब अहलुलहक़ ने कहा है कि इराक़ के विभाजन के लिए जो बाइडन की योजना का मुद्दा देश में चिंता फैलाने के लिए उठाया जा रहा है क्योंकि यह योजना इतिहास के कूड़ेदान में फेंकी जा चुकी है और उसका अब कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।इराक़ के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी के सदस्य इस संगठन के प्रवक्ता महमूद रबीई ने कहा कि इराक़ के विभाजन की बात उस समय की है जब देश सांप्रदायिक युद्ध में फंसा था जिसके पीछे अमरीका का हाथ था। उन्होंने कहा कि इराक़ पर क़ब्ज़े के बाद अमरीका की नीति, इराक़ को कमज़ोर करना उसे टुकड़ों में बांटने और एक नाकाम सरकार के गठन पर आधारित रही है। अर्रबीई ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि जो बाइडन की योजना का जो उल्लेख ट्रम्प के समर्थक और संचार माध्यम कर रहे हैं वह इस लिए है वह इस लिए हैं क्योंकि ट्रम्प के समर्थक, ट्रम्प के जाने से इराक़ में चिंता फैलाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी जैसी शक्तितशाली सेना और दाइश पर इराकी सेना की विजय के बाद इराक़ के विभाजन की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा इराक़ी राष्ट्र अपने देश से अमरीकी अतिग्रहणकारियों के निष्कासन का इच्छुक है और वह अपने देश का संचालन खुद करना चाहता है















































































Leave a comment