गर्मी में भूल कर भी कार में न रखें ये सामान, वरना लग सकती है आग
अलर्ट।गर्मी मौसम में अक्सर कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कार में आग लगने के यूं तो शॉर्ट सर्किट के अलावा कई और भी कारण होते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी कारण हैं, जिन पर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता. केबिन में रखी कुछ वस्तुएं भी हादसे के लिए जिम्मेदार होती हैं. आइये जानते हैं कार में अंदर क्या-क्या रखना खतरनाक होता है
प्लास्टिक की खाली बोतल
दरअसल, आज के समय में लोग दोपहर के समय में जब अपनी कार को ऑफिस या मार्केट में लेकर जाते हैं तो उसे पार्किंग में ना खड़ी करके बीच सड़क पर या किसी ऐसी जगह पर खड़ी करते जहां उस कार पर सीधी सूर्य की तेज रोशनी पड़ती है. कार में प्लास्टिक की खाली बोतलें रखना आज ही रखना छोड़ दें क्योंकि ये धूप जलकर आग लगने का कारण बन सकती हैं. साथ ही अंदर रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भी तापमान के कारण फट सकती है. गाड़ी में लाइटर रखना भी हादसे को न्यौता देता है. तेज धूप की वजह से लाइटर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा डैश बोर्ड पर स्मार्टफोन रखना भी आग का कारण बनता है. या माचिस की तीली पड़ी रहती है तो अपने आप अचानक से आग लग जाती है.
स्प्रे कैन
गैस एयरोसोल या स्प्रे कैन को गर्मी के दौरान कार के अंदर नहीं छोड़ना चाहिए. तापमान बढ़ने से कैन के अंदर दबाव तेजी से बढ़ जाएगा, जिससे यह फट सकती है. इसके अलावा गाड़ी में गर्मी के दौरान कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रखने से बचें. इस दौरान डिब्बा बंद भोजन, पेय पदार्थ, गीला कपड़ा केबिन में दुर्गंध और बैक्टीरिया को पनपाता है. कार में रखी सनस्क्रीन भी धूप के कारण खराब हो जाती है और लगाने पर जलन करती है.
Leave a comment