वीवो लॉन्च करेगी 2 सस्ते 5G फोन; कीमत, स्पेक्स और डिजाइन सबकुछ पहले जान लीजिएचीनी स्मार्टफोन मेकर
वीवो कल भारत में वीवो टी2 5जी सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2 X 5G लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स में क्या देखने को मिलेगा।कीमत
वीवो टी2 5जी सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें वीवो टी2 5जी की कीमत करीब 16,000 रुपये हो सकती है। इसी तरह वीवो टी2 एक्स 5जी को 14,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान दें, यह कीमत फोन के स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। कंपनी ग्राहकों को मोबाइल फोन पर शुरुआती छूट भी देगी।वीवो टी2 5जी स्पेसिफिकेशन्स
वीवो टी2 5जी में आपको पॉलीकार्बोनेट बैक डिजाइन मिलेगा। फोन डुअल शेड में आएगा जिसका रंग धूप में जाते ही बदल जाएगा। मोबाइल फोन में आपको 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिहाज से यह मोबाइल फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का OIS कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 44W फ्लैश चार्जिंग के साथ स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी मिलेगी। मोबाइल फोन Android 13 पर काम करेगा। इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6/128GB और 8/128GB में लॉन्च किया जाएगा।वीवो टी2 एक्स 5जी स्पेसिफिकेशन
वीवो टी2 एक्स 5जी में आपको आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo T2 X 5G को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 4/128GB, 6/128GB और 8/128GB शामिल हैं।
Leave a comment