Technology news/खबरें नई तकनीकी

Yamaha RX100 की वापसी,दमदार माइलेज के साथ... ऑटोमोबाइल सेक्टर की धड़कने हुई बेकाबू

Yamaha कंपनी की Yamaha RX100 आप सभी को याद होगी ही। आज भी इस बाइक एक लोग दीवाने हैं। खबर है कि जल्दी ही कंपनी इस बाइक को फिर से बाजार में लांच करने वाली है। कभी युवाओं की पहली पसंद रही यह बाइक अचानक प्रोडक्शन बंद होने के कारण बाजार से बाहर हो गई थी। लेकिन अब करीब 3 दशक बाद यह बाइक फिर से बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार नजर आ रही है। आपको बता दें की एशियन मार्किट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली Yamaha RX100 बाइक को जल्द ही फिर से लांच किया जा सकता है। वर्तमान में इस बाइक की रिलांच की काफी ख़बरें चल रहीं हैं। यामाहा कंपनी ने भी इस बात को स्वीकार किया है की वे इस बाइक के नए मॉडल पर कार्य कर रहें हैं तथा कंपनी जल्दी ही इसको बाजार में उतारेगी। । उर्फी More 🌀read 👇 विज्ञापन इस कारण से हुई थी बंद Yamaha RX100 के बाजार में न आने के पीछे या बंद होने के पीछे कई प्रकार की कहानियां हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि इस टू स्ट्रोक बाइक का प्रॉडक्शन को 1966 में इसलिए बंद कर दिया गया था क्यों की यह बाइक pollution norms को पूरा नहीं कर पा रही थी। इसके बाद यामाहा ने नई जेनरेशन की RXZ और RX135 बाइकों को बाजार में उतारा लेकिन इन दोनों का प्रॉडक्शन भी pollution norms के कारण कंपनी को बंद करना पड़ा। २।  Yamaha RX 100 में बदलाव 90 के दशक की इस बाइक को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। वर्तमान समय में बहुत से लोग इस बाइक को मोडिफाई करा के चलाते दिखाई देते हैं। माना जा रहा है कि आने वाली नई Yamaha RX 100 के इंजन को बदल दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो इस बाइक की विज्ञापन
">
पुरानी वाली फिलिंग तो आने से रही। इसके बाद जब इसको टू स्ट्रोक से 4 स्ट्रोक में बदला जाएगा तो इस बाइक का पंच कहीं न कहीं ख़त्म होगा लेकिन यह बाइक Futuristicहोगी। जो आज के समय के हिसाब से तैयार की जायेगी। अब देखना यह है की यामाहा कब तक इस बाइक को लांच करती है।

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh