स्वास्थ केंद्र पर कोविडशील्ड की लगी दूसरी खुराक : अतरौलिया
अतरौलिया ।स्वास्थ केंद्र पर कोविडशील्ड की लगी दूसरी खुराक ।बता दें कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर कर्मियों आदि लोगों को कोविडशील्ड की पहली खुराक 29 जनवरी को लगी थी उसके बाद पुनः शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर कोविडशील्ड की दूसरी खुराक दी जा रही । स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह दो टीमों द्वारा 10:00 बजे से कोविडशील्ड की दूसरी खुराक लगना चालू हुई जो शाम 5:00 बजे तक चली ।स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया की कोविडशील्ड की आज दूसरी खुराक दी जा रही है जिसमें कोविड एप्प से 73 और 11 लोगों का नाम आया है। आज स्वास्थ्य केंद्र पर मापप राउंड चल रहा है जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ वर्कर आदि लोगों को दूसरी डोज देने का शेड्यूल बना है। जो जनवरी में लगा था और पुनः फिर 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाया जा रहा है ।पहली डोज लगने के बाद किसी प्रकार की अभी तक शिकायत नहीं मिली है ।कोविडशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित है ।इस मौके पर सभी डॉक्टर एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Leave a comment