Health News / स्वास्थ्य समाचार

सौ लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन : अतरौलिया

अतरौलिया , स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार फिर कोरोना टीकाकरण। वैक्सीनेशन की कार्रवाई सुबह 9 बजे से सुरु हुई। जिसमें लगभग 100 लोगों का टीकाकरण किया जाना है जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों तथा कुछ होमगार्ड शामिल है और यह टीकाकरण शाम 5:00 बजे तक चलेगा। किसी को दिक्कत होने पर एक रूम में डॉक्टर को तैयार किया गया था ।वैक्सीन लगाने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र ,आधार,पैन कार्ड को देखकर उसको वैक्सीनशन रूम में क्रम से भेजा जा रहा एव वैक्सीन लगने के बाद 45 मिनट तक प्रतीक्षा रूम में इंतजार करने के बाद ही जाना होगा। वी पी एम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर आज नगर निगम के कर्मचारियों को टीका लगना है साथ ही साथ जो होमगार्ड के लोग बाकी रह गए हैं उन्हें भी टीका लगेगा ।लगभग 100 लोगों को टीका लगना है आज जो टीका लगना है उसमें कोविड सी लगाई जाएगी। जो ऐप द्वारा नाम प्राप्त हुए हैं उनको जोड़ने में हमें आसानी हो रही है लेकिन जिनके नाम नहीं आए हैं अलग से जोड़ना पड़ रहा है। जिनके नाम एक या दो लोगों को छोड़कर किसी का नहीं मिल रहा है। टीकाकरण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित समय तक चलेगा। टीकाकरण में किसी तरह का कोई निगेटिव रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है । टीकाकरण के समय सारे प्रोटोकॉल का नियम से पालन किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh