Health News / स्वास्थ्य समाचार

फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन : निज़ामाबाद

आज़मगढ़ /निज़ामाबाद थाना क्षेत्र आज दिनांक 13 फरवरी 2021 दिन शनिवार को Al-Farooq Public School में फ्री हेल्थ केयर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर दिलनवाज साहेब कंसल्टेंट एंड जेनरल फिजिशियन) एमबीबीएस लखनऊ ने बच्चों का चेकअप किया और मुफ्त दवाएं दी गईं लगभग 107 बच्चों का फ्री इलाज किया गया और आवश्यकतानुसार जांच भी लिखी गई ज़्यादातर बच्चों में एनेमिया यानी खून की कमी पाई गई कुछ बच्चों का वज़न भी आयु के हिसाब से काम पाया गया Al-Farooq Public School के संचालक डॉ मोहम्मद ज़ीशान साहब ने बताया कि स्कूल परिसर में इस तरह का हेल्थ केयर कैंप लगता रहेगा अगला कैम्प आंखों की जांच का होगा आए हुए लोगों ने इस हेल्थ केयर कैंप की तारीफ भी की तथा स्कूल और डाक्टर साहब का धन्यवाद भी किया
इस कैंप का आयोजन ए एम यू के शताब्दी पूरी होने में उपलक्ष में किया गया
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डाक्टर मोहम्मद ज़ीशान अलीम नेता हंजला फैज़ एज़म तबरेज़ सैफ दानिश उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh