राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अंतर्गत स्वास्थ्य समिति की अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी ने लिया बैठक
अंबेडकरनगर 6 फरवरी 2021।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मातृ मृत्यु समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, महिला/ पुरुष नसबंदी, कुष्ठ खोज अभियान, टीवी खोज अभियान की गहन समीक्षा के साथ-साथ वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में प्रसव प्रतिशत कम पाए जाने पर नाराज जिलाधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियावं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देने के साथ-साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में जिन आशा/ए एन एम की कार्यों की खराब प्रगति है उन्हें तत्काल बर्खास्त कर समिति के माध्यम से नई आशाओं/ए एन एम का चयन करना सुनिश्चित करें ।समस्त गतिविधियों की उपलब्धि का अंकन आर सी एच पोर्टल पर जिन ब्लॉकों द्वारा 50% से कम किया गया है। उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन की उपलब्धियों को बढ़ाने के लिए जनपद में संचालित समस्त सीएचसी, पी एच सी पर कैंप लगाकर नसबंदी कराने हेतु निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए इसे करना अत्यंत आवश्यक है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ-साथ समस्त चिकित्सालयों में साफ-सफाई, वास रूम की सफाई, पर्दे, खिड़की ,ए.सी. आदि का मरम्मत कराने का भी निर्देश दिए। जे.ई. (मस्तिष्क ज्वर)में छूटे हुए बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान 14 फरवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।साथ ही साथ पोलियो ड्राप को घर-घर सर्वे कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा देने हेतु निर्देशित किए ।उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा छूटने न पाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त डॉक्टर की टीम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
Leave a comment