Health News / स्वास्थ्य समाचार

कोरोना टीकाकरण ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर

फूलपुर। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कोरोना टीकाकरण किया गया जिसका नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अधीक्षक डॉ राम आशीष सिंह यादव एवं डॉ मोहम्मद अजीम ने किया जन स्वास्थ्य कर्मियों को जो स्वास्थ विभाग से संबंध रखते थे जैसे आगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा डॉक्टर फार्मासिस्ट एलटी एनम तथा निजी चिकित्सालय जैसे ताहिर मेमोरियल मेमोरियल हॉस्पिटल जेनब हॉस्पिटल शमीमा हॉस्पिटल इत्यादि के डॉ एवं स्वास्थ्य कर्मी जिनका नाम पहले से करुणा टीकाकरण लिस्ट में था उनका टीकाकरण किया गया आज अभी 2:45 बजे तक कुल 101 लोगों को करुणा का टीका लगाया गया किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई टीकाकरण के पश्चात आधा घंटा तक निगरानी कक्ष में रखा गया निगरानी कक्ष के बगल में ए एफ आई कच्छ अर्थात इमरजेंसी कक्ष स्थापित था जहां पर इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश कुमार तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार एवं डॉक्टर शशिकांत इमरजेंसी दवाओं तथा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठे हुए थे जहां पर स्टाफ नर्स भी इमरजेंसी दवा ट्रे की साथ बैठी हुई थी परंतु किसी को कोई भी एलर्जी की समस्या अथवा कंपनी केशन नहीं हुआ डॉ राम आशीष सिंह यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ने अपील किया कि जन स्वास्थ्य कर्मियों का अभी तक को रोना टीकाकरण नहीं हुआ है और उनका नाम कोरोना टीकाकरण लिस्ट में है वह बगैर   डर के निश्चिंत होकर टीकाकरण कराएं करुणा का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh