Health News / स्वास्थ्य समाचार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर प्रथम चरण में 58 स्वास्थ्य कर्मियो को लगाया गया कोविड वैक्सीन टीका, उपजिलाधिकारी ने किया शुभारंभ


मार्टिनगंज/आजमगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज पर गुरुवार को कोविड-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण का शुभारंभ उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र के द्वारा किया गया। कोविड-19 का पहला टीका प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव मिश्रा ने लगवाई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीका लगवाने के बाद मुझे कोई किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हुई बल्कि पहले से स्फूर्ति का अनुभव कर रहा हूं। पहले चरण में 110 लोगों का लिस्ट में नाम था, जिसमें 58 स्वास्थ्य कर्मियो , चिकित्सकों आशा एवं आंगनवाड़ी विभाग के कर्मियों को कोरोना रोधी टीकाकरण किया गया । टीकाकरण के उपरांत आधा घंटा तक संबंधित लाभार्थियों को निगरानी कक्ष में रखा गया । उन्होंने बताया कि 29 जनवरी और 4 फरवरी को भी स्वास्थ्य कर्मचारी को टीका लगेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh