Accidental News / दुर्घटना की खबरें
ओवरटेक के चक्कर में पिकअप ने मोटरसाइकिल मे धक्का मार फरार : खेतासराय
Feb 20, 2021
4 years ago
29.3K
खेतासराय जौनपुर 19 फरवरी खेतासराय थाना अंतर्गत गुरैनी बाजार में शाम तकरीबन 7:00 बजे एक बाइक सवार को पिकअप ने ओवरटेक के चक्कर में जोरदार धक्का मार शाहगंज की तरफ फरार हो गई
राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर डायल किया मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंच शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेता सराय सोंधी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत जौनपुर रेफर कर दिया, घायल व्यक्ति शिव जी पुत्र सुरेश सोनकर ग्राम मारूफपुर रुधौली थाना खेतासराय जौनपुर का रहने वाला है रोज की तरह शिव जी कलवारी पोखरे से मछली बेचकर सब्जी लेने के लिए गुरैनी बाजार में आ रहा था जैसे ही वह गुरैनी आरा मशीन की आगे पहुंचा तभी जौनपुर की तरफ से आती हुई ट्रक के पीछे पिकअप भी आ रही थी पिकअप ने ट्रक को ओवरटेक कर सीधा मोटरसाइकिल सवार शिव जी की गाड़ी में टक्कर मार शाहगंज की तरफ फरार हो गया















































































Leave a comment