लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत - लखनऊ
लखनऊ:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत। लखनऊ से बालाजी जाते समय कन्नौज के पास हुआ हादसा । कार में बैठे सभी 6 लोगों की ट्रक में टकराने से हुई मौके पर दर्दनाक मौत । कालिया खेड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के है 4 लोग बाकी है बुधड़ीया गांव के निवासी । मृतकों में लखनऊ के बुधडिया गांव निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32) पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव (31) पुत्र नवमीलाल यादव, प्रमोद यादव (35) पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव (18) पुत्र गोपी यादव, सूरज (15) पुत्र अभिमन्यु, मोहित (36) पुत्र राजकुमार शामिल हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर धीमे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में सभी घायल कार में ही में फंस गये और कुछ ही देर में सभी ने तड़पकर दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार सवार मृतकों के पास मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त की और लखनऊ पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर रह कर पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम ।















































































Leave a comment