Business News / ख़बर कारोबार

कंपनी भारतीय रक्षा बलों को करेगी 2978 फोर्स गुरखा वाहनों की आपूर्ति, कल शुक्रवार को कंपनी के शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

बिज़नेस न्यूज़।ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कमर्शियल व्हीकल, एसयूवी और मल्टी-यूटिलिटी वाहन बनाने वाली फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Limited) को भारतीय सेना से 2978 वाहनों का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को लेकर कंपनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण ऑर्डर भारतीय रक्षा क्षमताओं को समर्थन देने की फोर्स मोटर्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी संगठन के लिए गर्व की बात है और भारतीय रक्षा क्षेत्र के साथ इसकी लंबे समय से चली आ रही भागीदारी को मजबूत करती है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर लगभग एक फीसदी उछलकर 8851.05 रुपए पर पहुंच गए. अब इस ऑर्डर के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है ऐसे में निवेशकों की उसके शेयरों में नजर रहने वाली है.  

फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Limited) ने कहा कि उनके वाहन भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की विविध परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं. यह दर्शाता है कि फोर्स मोटर्स मिशन-रेडी वाहन बनाने में सक्षम है, जो चुनौतीपूर्ण रक्षा परिस्थितियों में प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

फोर्स मोटर्स लंबे समय से रक्षा क्षेत्र को गुरखा LSV (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) प्रदान कर रहा है, जो अपनी मजबूती, ऑफ-रोड क्षमता और अनुकूलनशीलता के लिए जाना जाता है. खासकर फोर्स गुरखा को सबसे कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ वॉटर वेडिंग क्षमता और बेहतरीन संचालन क्षमता इसे सशस्त्र बलों के लिए एक आदर्श वाहन बनाती है. गुरखा का मजबूत निर्माण, विश्वसनीय ड्राइवट्रेन और एडवांस 4x4 क्षमताएं इसे विभिन्न प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियों में तैनात किए जाने योग्य बनाती हैं, चाहे वह रेगिस्तान हो या ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी क्षेत्र.

फोर्स मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रसान फिरोदिया ने महत्तपूर्ण ऑर्डर को लेकर कहा कि हम भारतीय रक्षा बलों के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमारे वाहन गुणवत्ता, विश्वसनीयता, मजबूती और प्रदर्शन पर केंद्रित हैं, जो हमारे रक्षा कर्मियों की परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप हैं.  यह ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि भारतीय रक्षा बलों को फोर्स मोटर्स पर पूरा भरोसा है.
रक्षा क्षेत्र में फोर्स मोटर्स की निरंतर प्रगति
फोर्स मोटर्स रक्षा क्षेत्र के लिए अपने वाहनों को लगातार सुधारने और नवाचार करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह नया ऑर्डर कंपनी को भारत की रक्षा अवसंरचना का एक प्रमुख भागीदार बनने की ओर और मजबूत करता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh