डॉक्टर सच्ची राय का एम.एस. (मास्टर ऑफ सर्जरी) में हुआ चयन परिजनों और क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत गौरी नरायनपुर गांव में जन्मी बेटी सची राय पौत्री स्वर्गीय दयाशंकर राय तथा पुत्री बृजेश राय का द्वितीय निवास नगर पालिका आजमगढ़ का चयन एम एस (मास्टर ऑफ सर्जरी) में होने से परिजनों, रिश्तेदारों तथा क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सची राय के पिता बृजेश राय यू बी ग्रुप में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर से सेवानिवृत हैं। इनके पास दो बेटे और एक बेटी है बड़ा बेटा सौरभ राय बेंगलुरु से एमबीए करके बेंगलुरु में ही मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हुए इस समय सैमसंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दूसरा बेटा गौरव राय गवर्नमेंट कॉलेज से बीटेक, एमटेक करके एनटीपीसी कहलगांव (बिहार) में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। तीसरे नंबर पर बेटी सची राय माता-पिता के साथ विशाखापट्टनम में रहते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा दीक्षा केंद्रीय विद्यालय से कि उसके बाद मेडिकल की तैयारी में लग गई। उसने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही क्वालीफाई करते हुए अपना एडमिशन एमबीबीएस के लिए मिम्स कॉलेज विजयनगरम में ले लिया। एमबीबीएस कंप्लीट करने के बाद डॉक्टर सची राय पीजी की तैयारी में लगी रही। 30 जनवरी 2025 को उसका एम एस (मास्टर ऑफ सर्जरी) का रिजल्ट आया और एडमिशन के लिए एजे इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर कॉलेज मैंगलोर एलाट हुआ। दोनों भाइयों में डॉ सची राय बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत होनहार थी कहीं न कहीं उसका परिणाम उसे मिला। उसके परिणाम को देखते हुए विशाखापट्टनम से लेकर नगर पालिका आजमगढ़ तथा गौरी नरायनपुर गांव तक लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। घर पर पहुंचकर लोग बधाइयां देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। मोबाइल से वार्ता में डॉक्टर सची राय ने बताया कि मेरा बचपन का सपना आज पूरा हुआ बचपन से मेरी इच्छा थी कि मैं एक अच्छी डाक्टर बनूं और अच्छी डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करूं।
Leave a comment