Latest News / ताज़ातरीन खबरें
दुकानदार ने चाऊमीन का पैसा मांगा , दो मन बढ़ ने पीटा मामला थाने पहुंचा पर न्याय मिलेगा कि नहीं, सोचने का विषय
Jan 3, 2021
4 years ago
14.1K
बिलरियागंज/ आजमगढ़ राजीव कुमार गुप्ता पुत्र मोती लाल ग्राम जुडारामपुर थाना महराजगंज निवासी भीमबर बिलरियागंज में चाउमिन की दुकान खोलकर चाउमिन अन्डा आदि बेचता था कि 30 दिसम्बर को दिन के तीन बजे दो युवक जगदम्बा पुत्र रामसरीक, जितेंद्र पासी पुत्र टिल्ठु, राजीव गुप्ता से चाउमिन लिया और पैसे मांगने पर राजीव गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया और बिक्री लगभग चार हजार रूपए पर्स में रखा था जिसे लेकर भाग गए जिसकी सुचना पिडित ने थाने पर दी जिसमें पुलिस ने दो युवकों के पिता को थाने पर लाई और मार खाये युवक पर क्षेत्रीय पुलिस सुलह करने का दबाव बना रही है पिडित सुलह समझौता करने को तैयार नहीं अब देखना है बिलरियागंज थाने की पुलिस सुलह समझौता करवाती है या मुकदमा दर्ज करती है यह लोगों में चर्चा का विषय बना















































































Leave a comment