एएनएम को 1 जनवरी को गोली से मारने की मनबढ दे रहा धमकी एनएम की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने मनबढ का शांति भंग मे किया था चालान
●एनएम की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने मनबढ का शांति भंग मे किया था चालान
अहरौला - मंगलवार को सीएचसी पर तैनात सभी एनएम और स्टाफ नर्स ने विरोध प्रदर्शन कर एक मनबढ युवक के खिलाफ कार्यवाही कि मांग उठाई। जानकारी के अनुसार सीएचसी अहरौला पर एएनएम के रूप मे रमावती सिंह तैनात है जो एक जनवरी को सेवानिवृत्त हो रही है। और उसी दिन एक मन बढ़ युवक ने उन्हें गोली मार जान से मारने की धमकी दी है। एएनएम रमावती सिंह ने बताया कि अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े स्वास्थ्य उप केंद्र भेदौरा पर उनकी ड्यूटी है और बीते 22 दिसंबर को वह क्षेत्र से वैक्सीनेशन करके शाम को स्वास्थ्य केंद्र भेदौरा पर पहुंची थी कि एक मनबढ युवक जिसका नाम अर्पण पांडे है और वह वैक्सीनेशन के लिए बोल रहा था जिसे दूसरे दिन आने के लिए कहा गया जिससे वह आगबबूला होकर वैक्सीन का डिब्बा और अन्य चीजों को पटक कर फोड़ दिया और वह मार- पीट करने लगा रमावती सिंह के अनुसार उन्होंने किसी तरह से अपने को कमरे में बंद कर जान बचाई और इसके बाद उसने भद्दी गलियां भी दी जिसके बाद उन्होंने अतरौलिया थाना में मनबढ आरोपी अर्पण पुत्र हरिश्चंद्र पांडे निवासी बिहरा बुजुर्ग के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने उसे मामूली धारा में गिरफ्तार कर शांति भंग में भेज दिया जमानत से पुनः वापस आकर वह गोली मारने की धमकी दे रहा है सेवानिवृत्त के दिन 1 जनवरी को वह हमें गोली से मारने की धमकी दे रहा है मैं काफी भयभीत हूं और कहीं निकल नहीं पा रही हूं और वह लगातार धमकियां दे रहा है लेकिन अतरौलिया पुलिस उस पर कार्यवाही से बच रही है मामले को हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीएचसी के अधीक्षक ङा.योगेश कुमार गौतम को इस मामले में अवगत करा दिया है जबकि हम लोग सरकारी कर्मचारी हैं और सरकारी कार्य में बाधा डालना और सरकारी कर्मचारी को गाली और गोली मारने की धमकी देना राजद्रोह है और मैं चाहती हूं कि मुझे न्याय मिले नहीं तो हम सभी सीएससी पर तैनात स्टाफ और अन्य स्टाफ कलम बंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगे क्योंकि हमारी सेवा भी मुश्किल से चार-पांच दिन की बची हुई है। इस मौके पर रमावती सिंह, सुशीला राजभर, सविता सोनकर, सुशीला यादव, सरिता, सुनीला, चंपा देवी, राधिका, फूलमती, बिंदु देवि, अनीता, मीना भारती, मंजुला राय, कविता त्रिपाठी, निर्मला मिश्रा, सुशीला राय, आदि एएनएम मौजूद रहे।
Leave a comment