Business News / ख़बर कारोबार

आज की बड़ी खबर ••• सहारा इंडिया के निवेशकों  को  मिलेगा  ••••••हेल्पलाइन •••••व्याज?    

 बड़ी खबर /उन निवेशकों के लिए  जिन्होंने सहारा इंडिया में पैसे को निवेश किया है उन सभी लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि ,ब्याज सहित पैसा लौटाने की बात कहा जा रहा है। जिस तरीके से लगाता धरना प्रदर्शन अलग-अलग राज में हो रहा है। इसका असर सीधे सीधे सरकार पर पड़ रही है। इसका फायदा निवेश को पहुंचा धोने जा रहा है पूरी खबर को विस्तार से जरूर देखें ।

जैसा आप सभी को पता है कि सहारा इंडिया में करीब 12 करोड़ से ज्यादा लोग निवेश किए हैं और 25000 से ज्यादा करो और निवेशकों को देना है । ऐसे में निवेशक का समय भी पूरा हो गया है और उनको पैसा नहीं मिल रहा है सारे निवेशक परेशान है कि उनको पैसा कब मिलेगा कैसे मिलेगा मिलेगा भी या फिर नहीं मिलेगा तो आप सभी को बता दें सहारा और सेबी की भी समझौता का डेट 28 अगस्त तक रखा गया था 28 अगस्त तक मीटिंग नहीं हुआ जिसके कारण समझौता पर कोई भी प्रतिक्रिया या फिर कोई भी न्यूज़ निकलकर नहीं आई अब यह कहा जा रहा है कि, आज से 1 से 2 दिनों के अंदर में सहारा और सेबी के बीच समझौता किया जाएगा और निवेशकों को लेकर कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा क्योंकि लगातार निवेश परेशान है और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।        🪩    48 घंटे के अंदर बड़ा फैसला

राष्ट्रपति महोदय मुर्मू और योगी सरकार के द्वारा भी कहा गया था कि निवेशकों को लेकर कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा एक और जहां लगातार बिहार के नवादा मुजफ्फरपुर जैसे अन्य शहरों में सहारा निवेशक यानी इन्वेस्टर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ,जिसका असर अब धीरे-धीरे सरकार पर पड़ रही है एक ओर जहां झारखंड सरकार निवेशकों को भुगतान के लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूसरी ओर बिहार में भी अब सरकार बदल गई है और निवेशकों को लेकर बड़ी खुशखबरी देने जा रही है ऐसे में कहा जा रहा है कि 48 घंटे के अंदर में निवेशकों को लेकर बड़ी खुशखबरी देखने को मिलेगी ।

👉हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

 

सरकार के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सहारा निवेशक यानी इन्वेस्टर फोन करके अपनी समस्या को बदला सकते हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्लेन करने पर सरकार जल्द से जल्द एक्शन लेगी यह मामला पूरे देश भर में करीब 12 लोगों का है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्या को मत लाकर सरकार के पास पत्र लिखकर भेजने का कोशिश करें ।

👉सेंट्रल रजिस्टार के पास भेजे पत्र

यह कहा जा रहा है कि सेंट्रल रजिस्टर्ड के पास पत्र भेजने पर उन निवेशकों को पैसा का भुगतान किया जाएगा हालांकि है कितना सही है अभी तक पता नहीं चल पाया है यह कहा जा रहा है कि करीब 200000 से ज्यादा लोग सेंट्रल रजिस्टार के पास पत्र भेजा गया है लेकिन जो भी लोग सेंटर रजिस्टर्ड के पास पत्र भेजे हैं उनमें से किसी का भी अभी तक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh