National News / राष्ट्रीय ख़बरे

Union Budget 2025-26: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

Union Budget 2025-26: मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश हो गया है। बजट 2025 पर सबकी निगाहें टिकी थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट आज सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं।
संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख की इनकम तक कोई भी इनकम टैक्स नहीं लगेगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि नया और सरल आयकर विधेयक अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में कृषि और एमएसएमई जैसे कई फोकस क्षेत्रों के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने लगातार आठ बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली एकमात्र वित्त मंत्री होने की उपलब्धि हासिल की है।

वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को केंद्रीय बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बैठक के दौरान सीतारमण को राष्ट्रपति के साथ बजट प्रस्तावों के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करते देखा गया।
-क्या सस्ता हुआ?
समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी को 30 से घटाकर 5% किया गया।
फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी को 15 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
LED-LCD टीवी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई।
लिथियम आयन बैटरी सस्ती की गई।
इलेक्ट्रॉनिक वाहन और फोन की बैटरी सस्ती होगी।
सोना-चांदी सस्ता या महंगा?
साल 2024 के बजट में सोने और चांदी की कीमत पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% तक किया गया था, लेकिन इस बार के बजट 2025 में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रीमियम टीवी होंगे महंगे
बजट 2025 में इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है, जिसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। हालांकि, LCD और LED TV सस्ते होंगे क्योंकि ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स से ड्यूटी हटा दी गई है। इससे पहले LCD और LED TV पर 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी। ऐसे में लोकल मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकेगा और आम लोगों के लिए LCD और LED TV खरीदना सस्ता रहेगा। जबकि, प्रीमियम टीवी को खरीदना महंगा होगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बजट 2024 के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, हवाई जहाज से सफर, सिगरेट, प्लास्टिक, पीवीसी, टेलिकॉम उपकरणों आदि को महंगा किया गया था। जबकि, स्मार्टफोन, फोन के चार्जर, सोने, चांदी, प्लेटिनम, सोलर पैनल, कैंसर की दवा आदि को सस्ता किया गया था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh