राधेश्याम कांदू बने महराजगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष
महाराजगंज आजमगढ़।नगर पंचायत महराजगंज उद्योग व्यापार मंडल ईकाई का गठन शनिवार को संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों एवं व्यापारियों की उपस्थिति में नगर स्थित रिम्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से राधेश्याम कांदू को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहां की व्यापारी हमेशा आम जनमानस की सेवा में जुटा रहता है किंतु कभी जीएसटी कभी सेंपलिंग आदि विभागीय दाव-पेंच व अधिकारियों के उत्पीड़न का शिकार होता रहता है इस शोषण से मुक्ति के लिए संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है । तभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान व उत्पीड़न से निजात सम्भव है । आज से यहां के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का उत्तरदायित्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष का है । सभी व्यापारीगण इनका सहयोग करते हुए समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे तथा जहां कहीं कठिनाइयां आएंगी उसे जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा । कार्यक्रम को जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, आजमगढ़ नगर अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल, नगर महामंत्री सुरेश शर्मा आदि लोगों ने भी संबोधित किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है उसपर मैं हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा सभी व्यापारियों को संगठन से जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा । इस मौके पर डा. एम. बी. भारद्वाज, अनिल विश्वकर्मा, नारायण गुप्ता, राजेश जायसवाल, डॉ राजेंद्र गुप्ता, मोहम्मद नेहरू, अब्दुल कादिर, लल्लन गुप्ता, चंदन गुप्ता, गोलू गुप्ता, सोनू, मुसाफिर मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।
Leave a comment