Crime News / आपराधिक ख़बरे

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत , भाई ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

महाराजगंज आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के जमीलपुर गांव निवासी पूजा यादव उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी राम बहादुर यादव की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने दहेज के लिए बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है ।
        ससुराल पक्ष के अनुसार परिवार के सभी सदस्य रात में खाना खाकर सोने चले गए । मृतका भी खाना खाकर बच्चों के साथ घर के पहले मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चली गई । शनिवार की सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे के पास जाकर आवाज लगाई गई किंतु प्रतिउत्तर न मिलने पर खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई । वह एस्बेस्टस की पाइप से रस्सी के सहारे लटकी पड़ी थी । आनन-फानन दरवाजा खोलकर उसे नीचे उतरा गया किन्तु उसकी मौत हो चुकी थी । घटना  की सूचना पुलिस व मायके वालों को दी गयी ।  सूचना पर नायब तहसीलदार सगड़ी रंजीत बहादुर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी शुभम तोड़ी भी मौके पर पहुंच गए । स्थानीय पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।  मृतका का मयका कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवपार गांव में है । उसका पति रेलवे में लोको पायलट के पद पर काठगोदाम में तैनात है । मृतका के भाई बलवंत यादव ने बताया कि उसके बहन की शादी वर्ष 2020 में हुई थी । ससुराली जन उसकी बहन को शुरू से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, किंतु लोक लाज से पिता शंभू यादव  लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत करने का प्रयास करते रहे । इस बीच मेरी बहन को दो बच्चे भी हुए जिसमें एक तीन वर्ष का दूसरा एक वर्ष का है । बच्चे होने पर हम लोगों को लगा कि अब मामला सामान्य हो जाएगा । किंतु दहेज लोभियों ने आखिरकार मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया । 
     थाने के उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव फर्स पर पड़ा था । मृतका के गले में निशान था । मृतका की हत्या व आत्महत्या तथा घटना का कारण जांच का विषय है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh