Accidental News / दुर्घटना की खबरें

जौनपुर। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के गेट के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।  

जफरपुर गांव  निवासी दीपचंद यादव (पुत्र विजय बहादुर) मेडिकल कॉलेज में ओटी टेक्निशियन का कोर्स कर रहा था। वह प्रथम वर्ष का छात्र था। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह अपनी दोपहिया वाहन से कॉलेज आया था। क्लास खत्म होने के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी मेडिकल कॉलेज के गेट के पास तेज रफ्तार से जौनपुर की ओर जा रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना से आक्रोशित मेडिकल कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को कॉलेज के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए छात्रों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हुई और रास्ता साफ कराया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh