Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संजरपुर में 22 वर्षीय युवती ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या की बायं हाथ पर लिखी सोसाइट नोट


आजमगढ़ संजरपुर सरायमीर 22 वर्षीय युवती ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या की बायं हाथ पर लिखी सोसाइट नोट  मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2  बजे फरिहा के मध्य केएम 63/29 के पास संजरपुर हाल्ट से लगभग तीन सौ मीटर पश्चिम छपरा से सुरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने चंद्रकला लड़की कट गई है इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर ने सरायमीर थाना को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही थी तभी वहां पर मृतक के मोबाइल पर उसके रिस्तेदार का फोन आया .

जिसपर घटना की सूचना दी गई,घटनास्थल पर मुरली यादव पहुंच कर बताया कि मृतक मेरे मौसा की लड़की है उसका नाम चन्द्रकला 22 पुत्री हरिशंकर यादव ग्राम बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ है यह दिल्ली में रह कर आई एस की तैयारी कर रही थी दो बहन एक भाई में सबसे छोटी है शादी नही हुई थी  इसका भाई वर्तमान में दिल्ली मे है मुझे फोन कर कहा मौके चले जाओ वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़की संजरपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बाग के पास लाल रंग की स्कूटी खड़ी की थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे वाहन को थाना ले गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh