Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी के आदेश पर अभियन्ता जिला पंचायत एडीसीओ सहकारिता ने भोरमऊ में की जांच

 

 

- डॉ अमरजीत यादव ने जिलाधिकारी से 21 कार्यो की जांच हेतु लिखित शिकायत की थी 

 

 दीदारगंज -आजमगढ़ । जिलाधिकारी के यहां सपथ पत्र के साथ शिकायतकर्ता डॉ अमरजीत यादव ने 21कार्यो के सापेक्ष शिकायत की थी। आरोप है कि प्रधान/सचिव द्वारा मानक के अनुसार कार्य नही कराया गया। बिना कार्य कराए सरकारी धन हड़प लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत के अभियन्ता राकेश कुमार व सहकारिता विभाग के एडीसीओ वृजेन्द्र कुमार यादव जांच के लिए नामित किए गए थे। नामित अधिकारी शुक्रवार को गांव के पँचायत भवन भोरमऊ पहुचे। जहा पहले से सचिव, प्रधान, रोजगार सेवक, पँचायत सहायक, ग्रामीण व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे। प्रथम बिंदु पँचायत भवन पर कराये गए कार्य, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेन्टर की एक एक चीज की जांच अधिकारियों ने की। ग्रामीणों से सच जाना और उसे नोट किया। प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प द्वारा कराए गए कार्य से अधिक धन निकलने की शिकायत पर जाच अधिकारियों ने विद्यालय प्रागण में कराये गए इन्टर लॉकिंग कार्य की नापी की और बरबस ही मुह से निकल गया यहाँ तो खर्च किये गए धन से अधिक कार्य हुआ दिखाई दे रहा। उत्तम क्वालटी के मैटेरियल लगे है। ग्रामीण व अध्य्यापक से कराये गए कार्य की जानकारी ली। तद्पश्चात गाव में हुए इन्टर लॉकिंग कार्य, इंडिया मार्का हैण्ड पम्प रिबोर के कार्यो की नापी की गई । 

 मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य में बिना कार्य कराए भुगतान लेने की शिकायत पर जाच अधिकारी मौके पर पहुचे तो पाया कि 65 हजार रुपये के सापेक्ष तीन सौ चार मीटर मोके पर कार्य कराया गया था ।जाच के दौरान ग्रामीण आपस मे चर्चा करते सुना गया कि शिकायत कर्ता कोटेदार के भाई के लड़के हैं। ग्राम प्रधान द्वारा गरीबो के राशन बिना कटौती के बितरण करने की बात और आपूर्ति।निरीक्षक से शिकायत करने के कारण ये एक दूसरे सह मात का खेल चल रहा है ।शिकायतकर्ता अमरजीत से पूछने पर की क्या अब तक कि जाच से आप सन्तुष्ट है तो उनका कहना था जाच अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद सन्तुष्ट या असन्तुष्ट की बात बता पाऊँगा। वही जाच अधिकारी जिला पंचायत अभियन्ता व एडीसीओ सहकारिता राकेश कुमार व वृजेन्द्र यादव से बात करने पर बताया गया कि शिकायत कर्ता के लिखित शिकायत के एक एक बिन्दु की जांच शिकायतकर्ता को साथ रखकर किया गया। जाच रिपोर्ट हम लोग उच्चअधिकारियो को सौप देगे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh