Politics News / राजनीतिक समाचार

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने आदर्श कारागार में बंदियों को महास्नान कराया


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की अनूठी पहल के तहत आज लखनऊ स्थित आदर्श कारागार में महाकुंभ-2025 के पवित्र त्रिवेणी संगम जल से बंदियों के महास्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश कि प्रत्येक जेल में कुम्भ कलश स्थापना हेतु विशेष वाहक द्वारा प्रयागराज संगम से पवित्र जल लाया गया था। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन बंदियों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शांति प्रदान करना था, जो महाकुंभ में प्रयागराज जाकर आस्था की डुबकी नहीं लगा सकते।
बंदियो के महास्नान कार्यक्रम की शुरुआत कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा आदर्श कारागार पर की गई। तदोपरान्त सभी जेलों में एक साथ इसका आयोजन आध्यात्मिक शांति एवं सकारात्मकता के माहौल में हुआ। मंत्री द्वारा पवित्र गंगा जल एवं कलश का विधिवत पूजन किया गया। पूजन के बाद, बंदियों को त्रिवेणी संगम के जल से महास्नान कराया गया, जिससे उनकी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर कारागार मंत्री जी ने बन्दियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन में प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया है। महाकुम्भ-2025 में विभिन्न पर्वों सहित 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस अध्यात्मिक महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम के स्नान का फल प्राप्त कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। देश-विदेश के श्रद्धालु तथा विशिष्ट लोग महाकुम्भ के पवित्र जल में डुबकी तथा पूजा अर्चना कर रहे हैं। वर्तमान सरकार की मंशा यही है कि जो बंदी प्रयागराज नहीं जा सकते, उन्हें जेल में ही आस्था की डुबकी का अवसर प्रदान किया जाए। यह हमारी सनातन परंपरा का प्रतीक है।
कारागार मंत्री ने कहा कि कैदियों के महास्नान कार्यक्रम से कैदियों की धार्मिक आस्था मजबूत होगी। यह पहल उनके जीवन में सकारात्मकता लायेगी और मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश सरकार कैदियों के कल्याण करने के साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था तथा उनकी आस्था का सम्मान कर रही है। प्रमुख पवित्र त्यौहारों पर जेलों में चाहे उत्सव मनाने का कार्यक्रम हो या फिर नवरात्रि के अवसर पर कैदियों को फल देने की व्यवस्था हो अथवा संगम के पवित्र जल से कैदियों को महास्नान कराने का कार्यक्रम हो इन सभी कार्यों से बंदियों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अनूठी पहल सरकार कर रही है। जिससे कि वे आने वाले समय में अपने परिवार और समाज के लिए उपयोगी हो सके।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव कारागार श्री अनिल गर्ग, पुलिस महानिदेशक कारागार,  पी0वी0 रामाशास्त्री, l धर्मेन्द्र सिंह अपर महानिरीक्षक (प्रशा0), रामधनी, उप महानिरीक्षक कारागार, लखनऊ परिक्षेत्र,  शशिकान्त सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक (मु0), बृजेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक, आदर्श कारागार, लखनऊ व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वर्तमान समय में लगभग 90 हजार बंदी प्रदेश की कारागारों में निरुद्ध हैं। संगम के पवित्र जल से स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए यह व्यवस्था सकुशल संपन्न हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh