National News / राष्ट्रीय ख़बरे

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड,(अभनपुर) रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

छत्तीसगढ़ / रायपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड,(अभनपुर) रायपुर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया  ।      

  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उत्सव देशभक्ति से ओतप्रोत स्वतंत्रता दिवस  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड ,(अभनपुर) जिला - रायपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में  प्रकृति को समर्पित वृक्षारोपण किया गया । विविध प्रकार के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम  एवम विद्यालय के खेल प्रतिभा का सम्मान किया गया जो विभिन्न खेलों में जिला एवम संभाग स्तर पर प्रतिनिधित्व किए थे। तथा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान  वितरण  किया गया । स्कूल के प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वजसलामी  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयं सेवक व  भारत स्काउट गाइड के कैडेट्स विद्यार्थियों द्वारा बैंड की सुमधुर धुन में तीनो तीन के गुच्छ कालम में कदम ताल करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे । विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन किया गया तथा गांव में जनजागृति हेतु प्रभात-फेरी, (ग्राम भ्रमण) निकाल कर सहकारी समिति मंडी कार्यालय में जाकर राष्ट्रध्वज फहराया   गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओम प्रकाश वर्मा , ( अध्यक्ष शाला विकास समिति  ), प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, ओमप्रकाश साहू ( सरपंच ग्राम पंचायत पोंड) घनश्याम प्रसाद चेलक ( प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला) , रामनारायण जांगड़े ( प्रधान पाठक प्राथमिक शाला) , विद्यालय के शिक्षकवृंद एस. आर.वर्मा, बी. एल.दुबे, कृपा राम माहेश्वरी , सुरेश तारक, विष्णु राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव, जया मिश्रा , सावित्री यदु, मोहिता राजपूत, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, कल्पना सा यतोड़े , टामीन साहू, सी आर गंगबेर, मधुकर, तुलेश्वरी ध्रुव, निशा सिंह बैंस,  ओमेश्वरी साहू,  रमेश वर्मा, विमला यादव, पारस मणि तारक, राजकुमार ध्रुव, पंचायत के सभी पंच , गडमान्य नागरिक एवं समस्त विद्यार्थी तथा अन्य जनप्रतिनितिधि उपस्थित रहे। यह जानकारी स्कूल के व्यायाम शिक्षक विजय रत्नाकर ने दिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh