शिमला ब्रेकिंग शिमला में मंदिर पर गिरा पहाड़ का मलबा, 9 की मौत, 20 लोगो की दबे होने की आशंका, 3लापता
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह से तबाही की खबरें आ रही हैं. सोलन में भूस्खलन से9 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं. वहीं, राजधानी शिमला में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. समरहिल में शिव मंदिर पर पहाड़ी गिर गई. मलबे में दो दर्जन से ज्यादा लोग दब गये. अब तक 9 शव बरामद हो चुके हैं.हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर बरपा रही है और आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में सोमवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस घटना में प्राचीन शिव बाड़ी मंदिर नष्ट हो गया. हादसे में करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है. इनमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। राहत और बचाव दल ने मलबे से 9 शव निकाले हैं. उनके दो मासूम बच्चे हैं. 5 घायलों को भी निकाला गया है. शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी संजीव गांधी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.यह मंदिर एक पहाड़ी के नीचे स्थित है और पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है। भूस्खलन की घटना सुबह 7:45 बजे हुई. सोमवार होने के कारण लोग शिव बाड़ी मंदिर में माथा टेकने आये थे. उसी दौरान मंदिर में भूस्खलन हो गया. घटनास्थल पर तबाही का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं. राहत कार्य जारी है. मलबे में कई लोग दबे हुए हैं. इन्हें हटाने का प्रयास जारी है.















































































Leave a comment