Crime News / आपराधिक ख़बरे

खाना कम पड़ने को लेकर वर-वधू पक्ष में जमकर मारपीट बिन दुल्हन लौटी बारात


लखनऊ। शादी समारोह में दावत का कम पड़ जाना भी शादी टूटने की वजह बन सकता है, यह सोचने वाली बात है। ऐसा हुआ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जहां थाना लाइनपार क्षेत्र के एक मैरिज होम में हिमायूपुर की रहने वाली पिंकी की शादी रामनगर के रहने विकास के साथ होनी थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था और दावत भी हो रही थी, तभी दावत में खाना कम पड़ जाने की वजह से वर पक्ष और वधू पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना हुआ की लाठी डंडे चले गए। शादी समारोह में दावत में खाना कम पड़ जाने को लेकर झगड़ा इतना तेज हुआ कि जमकर तो लाठी डंडे चले और वहां रखी कुर्सियों को भी लोगों ने उठा उठा कर एक दूसरे के ऊपर खूब फेंका जिससे आधा दर्जन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई है। दुल्हन के भाई का आरोप है की शादी में दावत चल रही थी और दावत में खाना कम पड़ जाने की वजह से दूल्हा पक्ष के घर वाले और दूल्हा विकास ने दुल्हन पिंकी के परिवार वालों से रुपयों की मांग की उन्होंने कुछ रुपए तो दे दिए लेकिन फिर से वह 1 लाख रुपए की मांग करने लगे इसी बात को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई और झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से लाठी डंडे चले जिसका वीडियो भी लोगों ने बना लिया, और उसे वायरल कर दिया। 

शादी समारोह में दावत में खाना तो कम पड़ा ही लेकिन अब सबसे बड़ी बात यह हुई है कि अब यह शादी ही टूट गई। दुल्हन पिंकी ने दूल्हे विकास का नाम अपने हाथ पर लगी मेहंदी में लिखवा रखा था। लेकिन शादी होने के बाद दोनों का हाथ एक दूसरे के हाथ में आता है। उससे पहले ही दुल्हन पिंकी और दूल्हा विकास अलग हो गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh