Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सदर विधायक मुख्तार अंसारी का गैगेस्टर मामला विशेष अदालत भेजने की दरख्वास्त पर सुनवाई टली,आवेदन पर सुनवाई 4 जून को

 मऊ : बांदा जेल मे निरूद्ध सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गैगेस्टर मामले मे विशेष शासकीय अधिवक्ता कृष्ण शरन सिह ने अदालत मे आवेदन कर उनके मामले को एम पी एम एल ए कोर्ट प्रयागराज स्थानान्तरित करने का अनुरोध किया था । जिसपर गैगेस्टर की विशेष अदालत एडीजे राम अवतार प्रसाद ने आरोपी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता को आवेदन की प्रति आपत्ति हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए सुनवाई हेतु तारीख नियत कर दी थी । सदर विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिह ने बताया कि जेल से अदालत ने आख्या तलब की थी कि सदर विधायक को जेल मे आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो रही है कि नही । आख्या न आने के कारण मामले मे सुनवाई 4जून के लिए टाल दी गयी । सदर विधायक के अधिवक्ता ने गैगेस्टर मामले को विशेष न्यायालय प्रयिगराज भेजने के विशेष अभियोजक के आवेदन पर आपत्ति प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी इस मामले मे चार्ज शीट अदालत नही आयी है मामले की विवेचना लम्बित है इसलिए उक्त आवेदन पोषणीय नही है । ज्ञातव्य है कि फर्जी असलहा लाइसेन्स मामले मे आरोपित आधा दर्जन लोगो के साथ सदर विधायक के विरूद्ध गैगेस्टर का मामला दक्षिण टोला थाने मे पंजीकृत है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh