रानी की सराय में बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए चला प्रशासन का बुलडोजर
आज़मगढ़ आज़ रानी की सराय आजमगढ़ जौनपुर मार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बने अतिक्रमण पर रविवार को रानी की सराय बाजार में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की पोकलैन मशीन गरजी। लगभग एक किलोमीटर तक निर्माण की जद में आए भवनों को पुलिस बल के साथ ध्वस्त करा दिया गया। कुछ लोगों ने विरोध भी जताना चाहा तो पुलिस ने चुप करा दिया। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटने से रूट डायवर्ट रहा। पूरे दिन बाजार मे अफरातफरी की स्थिति दिखी।
आजमगढ़-प्रयागराज मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है रानी की सराय बाजार मे अतिक्रमण और लोक निर्माण विभाग का दायरा कम और अधिक के आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक माह में एक किमी की सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका था। एक सप्ताह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने पुलिस बल के साथ कुछ दूरी तक अतिक्रमण हटाया था। काशीदास मंदिर से मध्य भाग में भी 400 मीटर तक शनिवार को प्रशासन ने घोषित कर अतिक्रमण हटाने को कहा था। रविवार को सुबह ही कई पोकलैन मशीन व जेसीबी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस (एसडीएम सदर) गौरव कुमार पुलिस बल के साथ धमक पड़े और सड़क निर्माण में बाधक बने भवनों को गिराने का क्रम शुरू हो गया। मुख्य मार्ग होने के कारण रूट डायवर्ट करना पड़ा। निजामाबाद मोड़ से निजामाबाद-फरिहां होते हुए और चेकपोस्ट से फरिहां होते हुए वाहन निकलते रहे । कई भवन ऐसे भी तोड़े गए जो लोग अपने सामानों को भी नहीं निकाल पाए थे। कुछ लोग फरियाद करना भी चाहे तो प्रशासन ने चुप करा दिया। बाजार में शाम तक मशीनें पोकलैन मशीन व जेसीबी गरजती रही। अधिकारियों का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार सूचना दी जा चुकी है।
Leave a comment