National News / राष्ट्रीय ख़बरे
शाहगंज नगर को बाईपास से मिलाया जाय : ईशान "राम"
Nov 5, 2020
4 years ago
17K
●शाहगंज नगर को बाईपास मिले इसके लिए समाजसेवी ईशान "राम" ने सांसद बीपी सरोज से की भेंट.....
शाहगंज नगर के जाम की समस्या को देखते हुए और नगर के विकास हेतु अति महत्वपूर्ण मांग बाईपास की मांग हेतु प्रस्तावित वाराणसी-अयोध्या राजमार्ग १३५ ए के अन्तर्गत शाहगंज (जौनपुर) बाज़ार के बाहर से बाईपास देने हेतु सांसद बी पी सरोज (मछली शहर जौनपुर) से मिले समाजसेवी ईशान "राम", सांसद ने सहर्ष बाईपास स्वीकृत किया और आगे की कार्यवाही हेतु _सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़कारी को पत्र लिखा और बाईपास पास करने संबंधी बात भी की ।
समाजसेवी ईशान "राम" ने कहा कि हर हाल में नगर के विकास हेतु और नगर टूटने से बचाने के लिए नगर को बाईपास पास करवायेंगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े, या किसी से भी मिलना पड़े ।















































































Leave a comment