गनवारा से माहुल बाजार में शिप्ट हुआ सिटी "हॉस्पिटल"
आजमगढ/माहुल-चैत्र नवरात्रि के शुभ मुहूर्त तो दूसरी तरफ "माह" ए "पाक"रमजान" के पवित्र महीने में गनवारा से माहुल बाजार में शिप्ट हुआ सिटी "हॉस्पिटल"सिटी हॉस्पीटल के ऑनर एम.बी.बी.एस.डॉ शुभम सोनी ने बताया कि हमे जनता की सेवा करने में बहुत परेशानी हो रही थी।
वैसे तो हम शुरू से ही माहुल बाजार पसंद करते थे। यहां के लोगो के व्यहार को भी पसंद करते हैं। लेकिन सही जगह न मिलने के कारण हम माहुल बाजार के बाहरी हिस्से में हमने सबसे पहले अपना सीटी हॉस्पिटल गनवारा में डाला।
क्या वजह रही आप माहुल को चुने..?
आज सबसे ज्यादा पेसेंट हमारे माहुल के बाजार के हमारे पास आते हैं। इस लिए हमने मरीजो की समस्या देखते हुए ,सोचा जैसे ही कोई ठीक स्थान मिल जाता हैं हम जनता के सेवा के लिए माहुल बाजार में हॉस्पीटल को शिप्ट कर लेंगे ,आज माहुल में हमको सही जगह मिल गई हैं जनता के लिए नजदीक है व 24 घंटे लोगो की सेवा सर्विस में तत्पर रहेंगे। ,और हमारे पेसेंट को अगर रात में कोई भी तकलीफ जैसे हर्निया ,कालरा ,आंख कान की व असाध्य रोगों से से लड़ने के लिए इमरजेंसी सुविधा है।पहला ऑक्सीजन की व्यवस्था ,ऑपरेशन की व्यवस्था डॉक्टरों की टीम व स्टॉप भी अनुभवी हैं।
इस लिए हमने माहुल बाजार में सिटी हॉस्पिटल को शिप्ट किया हैं शुभ मुहूर्त देख कर ,
एक बार सेवा का अवसर जरूर दे ।
Leave a comment