Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तीन करोड़ प्लस की लागत से बन रहे भब्य पिडासिन देवी, मंदिर का बाउंड्री लाइन और 100गुणे 25फिट का साधु संत महात्मा का संत मीटिंग हॉल बन रहा है

जौनपुर जिले के बरसठी ब्लाक के पूरेसवा गांव में  भब्य पिडासन देवी मंदिर पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज दौरा किया और देखा की गांव वालों ने क्षेत्र वालों ने और जिला वालों ने जमकर के दान दिया है और मंदिर का भव्य रुप दिया जा रहा है मंदिर में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती जी राधा सरस्वती आश्रम नीलगिरी पर्वत त्रयंबकेश्वर जिला नासिक महाराष्ट्र का विशेष योगदान है पुरेशवां गांव के प्रधान अशोक शुक्ला से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि 6 महीने के अंदर मंदिर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और मंदिर के भंडारे कार्यक्रम प्रदेश स्तर के होंगे रामभद्राचार्य जी सहित कई बड़े संत महात्माओं के कार्यक्रम मंदिर पर आयोजित किए जाएंगे इस  पिड़ासिन देवी मंदिर की आस्था 400 वर्षों से बनी हुई है और 200 महिलाएं हर सोमवार को कराही चढ़ाते हैं माता रानी की कृपा होगी कि यह मंदिर जिले के सबसे आलीशान मंदिरों में से एक होगा । इस प्राचीन देवी मंदिर के निर्माण में दान दक्षिणा देने वालों का तांता लगा हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh