भगवान शनि को नहीं पसंद ये काम, शनि ऐसे लोगों की लाइफ में लगा देते हैं आग, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये गंदे काम....
भगवान शनि को नहीं पसंद ये काम,
शनि ऐसे लोगों की लाइफ में लगा देते हैं आग, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये गंदे काम....
शनि उन लोगों को कभी माफ नहीं करते जो अपने हित के लिए दूसरों को धोखा देते हैं. उन्हें मानसिक, आर्थिक या शारीरिक तौर पर कष्ट पहुंचाते हैं.
कमजोर, अपने से नीचे तबके वाले, मजदूर वर्ग के लोगों को सताने वालों को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है.
पीपल, बरगद, शमीपत्र, बेलपत्र के पेड़ों और जीव जंतु को नुकसान पहुंचाने वालों से शनि रूष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति होती है. धन, नौकरी और व्यापार में हानि होती है.
शनिवार को तामसिक भोजन, मदिरा पान करने वालों पर शनि की कृपा कभी नहीं बरसती, क्योंकि शनि आध्यात्म का पालन करने वालों पर प्रसन्न होते हैं.
शनि उन लोगों का सब कुछ छीन लेते हैं जो दूसरों की सदैव बुराई करते रहते हैं और दूसरों को हानि पहुंचाने की योजना बनाते रहते हैं.
शनि देव की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान
1- शनि देव की पूजा पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए.
2- शनि देव की पूजा में कभी भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.
3- शनि देव की पूजा में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करने से शनि जल्द प्रसन्न होते हैं.
4- शनि देव की पूजा कभी भी उनकी प्रतिमा के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए.
Leave a comment