Religion and Culture / धर्म और संस्कार

महायज्ञ और विशाल भंडारा के साथ सनातन धर्म मंदिर में चला रहा शिव महापुराण आज हुआ समाप्त

उत्तराखण्ड [देहरादून] सिद्धपीठ श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर तथा आर.बी.एस. एजुकेशनल ट्रस्ट (रजि.)
एव राज ग्रुप एण्ड फैमिली (आर. जी.एफ.)  तत्वावधान में 30 जुलाई 2023 से चल रही दिव्य एवं चमत्कारी शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन आज कथा वाचक संतोष खण्डू‌डी जी ने शिव महिमा का सुन्दर वर्णन किया तथा आज ही यहां यज्ञ के साथ शिवपुराण का समापन हुआ तथा विशाल भंडारा का आयोजन भी हुआ जिसमें करीब हजार की संख्या में भक्तों ने भगवान शिव के प्रसाद को प्राप्त किया । तथा राज ग्रुप परिवार की तरफ से विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओ को हेमंत कुमार कुशवाहा एंव जोगेन्द्र पुण्डीर , नरेन्द्र खत्री ,सूरज प्रकाश भाटिया एंव समस्त पदाधिकारी गण  द्वारा देवभूमि उत्तराखंड भक्ति दर्शन से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया  इस मौके पर संयोजक जोगेन्द्र पुण्डीर, नरेन्द्र खत्री , हेमंत कुमार कुशवाहा, संजय अरोड़ा, विनोद पवार,राजेन्द्र सेमवाल, दिनेश गौतम,अजय कुशवाहा , अनिकेत , संकेत सैनी ,चेतन अरोड़ा, शुभम शर्मा , साकेत पाण्डेय ,आदि ने किया इस अवसर पर श्री संजय अरोडा, कीमत गुलारी, सूख प्रकाश भाटिया, महिला संकीर्तन मण्डल की अध्यक्षा कांता चावला, अनीता मल्होजा, अंजिल शर्मा, डॉ मधु लता ,अनीता मैनी, सिमरन रहेजा, गीतांजलि वर्मा, साक्षी कुमारी, वर्षा सिंह ,रूचि सिंह ,मनोज देवी , अनीशा प्रजापति ,इत्यादि मौजूद रहें। जिसमें युवा मण्डल के सभी सदस्य इस कथा में अपना पूरा समर्पण तथा सेवा प्रदान कर रहे हैं.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh