प्रेम नगर में चल रहे शिव महा पुराण कथा में डीजीपी ने परिवार सहित पहुंच कर, भगवान शिव के प्रसाद को किया ग्रहण
उत्तराखंड/देहरादून : सिद्धपीठ श्री सनातन धर्म मंदिर तथा आर.बी.एस. एजुकेशनल ट्रस्ट (रजि.)
एव राज ग्रुप एण्ड फैमिली (आर. जी.एफ.) तत्वावधान में 30 जुलाई 2023 से चल रही दिव्य एवं चमत्कारी शिव महापुराण कथा के सातवें दिन आज कथा वाचक संतोष खण्डूडी ने शिव महिमा का सुन्दर वर्णन करते हुये कहाकि ,' शिव अनादि है शिव अति शीघ्र प्रसन्न होने वाले प्रभु है।'
आज उत्तराखण्ड पुलिस DGP अशोक कुमार अपनी पत्नी संग सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की कथा का पान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
DGPअशोक का स्वागत कथा संयोजक जोगेन्द्र पुण्डीर, नरेन्द्र खत्री , हेमंत कुमार कुशवाहा,अजय कुशवाहा ,अनिकेत , संकेत सैनी आदि ने किया इस अवसर पर संजय अरोडा, कीमत गुलारी, सूख प्रकाश भाटिया, महिला संकीर्तन मण्डल किया ।
इस मौके पर अध्यक्षा कांता चावला, अनीता मल्होजा, अंजिल शर्मा, अनीता मैनी, सिमरन रहेजा, गीतांजलि वर्मा, साक्षी कुमारी, वर्षा सिंह ,रूचि सिंह ,मनोज देवी ,जीया इत्यादि मौजूद रहें। जिसमें युवा मण्डल के सभी सदस्य इस कथा में अपना पूरा समर्पण तथा सेवा प्रदान कर रहे हैं.
Leave a comment