National News / राष्ट्रीय ख़बरे

NEET व CUET की मुफ्त कोचिंग देगी Rekha Gupta सरकार! जानें कैसे Delhi CM की पहल से बढेंगे सफलता के अवसर?

Rekha Gupta: बजट के माध्यम से सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों के लिए खजाना खोला ही था, कि आज सरकार ने लाखों छात्रों को तोहफा दे दिया है। दरअसल, दिल्ली सीएम Rekha Gupta की मौजूदगी में सरकार के शिक्षा निदेशालय ने BIG नामक संस्था के साथ एक MOU साइन किया है। Delhi CM की इस पहल से सरकारी स्कूल के लाखों छात्रों को NEET और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी फ्री में कराई जाएगी। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की इस पहल से छात्रों के समक्ष सफलता के अवसर बढ़ेंगे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

बतादें कि,सीएम रेखा गुप्ता की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उनकी सरकार 1.63 लाख छात्रों को बगैर शुल्क लिए NEET व CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी। ये सभी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र होंगे। सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने इसके लिए BIG नामक संस्थान के साथ एक MOU साइन किया है। Delhi CM रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पहल से राजधानी के 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इसके अलावा छात्रों के समक्ष सफलता के अवसर भी बढ़ेंगे जिससे निकट भविष्य में उन्हें लाभ मिलेगा।

राजधानी में शिक्षा जगत में व्यापक सुधार ला रहीं Delhi CM रेखा गुप्ता!
शिक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का वादा कर सत्ता मे आई बीजेपी सरकार लगातार सक्रियता के साथ इस पर काम कर रही है। दिल्ली सीएम Rekha Gupta की मौजूदगी में जहां एक ओर आज BIG के साथ NEET व CUET की मुफ्त कोचिंग देने के लिए एमओयू हुआ है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने SC छात्रों के लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू कर दी है। इसकी मदद से ITI, कौशल केंद्रों और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले एससी वर्ग के छात्रों को 1000 मासिक का स्टाइपेंड मिलेगा जिसकी मदद से वे सशक्त बन सकेंगे। Delhi CM का लगातार ये कहना है कि शिक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार हर मोर्चा संभालने के लिए तैयार बैठी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh