Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बजबजाती नालियां बनी बाजार की मुसीबत

बिलरियागंज/आजमगढ़ : स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के नया चौक से सटे ग्राम सभा भगतपुर के बघैला विकास से कोसों दूर है  जबकि नया चौक से उतर साईड भगतपुर बघैला है और सटे दक्षिण साईड बिलरियागंज नगर पंचायत है नगर पंचायत की पटरियां सिमेटेड कर दी गई है तो भगतपुर बघैला सटे मिट्टी में तब्दील है वहीं भगतपुर बघैला में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है जिसमें लोगों का पानी सड़क बहता है या टुटी फुटी नाली में पानी सड़ता है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं आया विगत दो वर्ष पूर्व व्यापार मंडल के लोगों ने इसकी शिकायत तहसील सगड़ी में किया तो जेसीबी आया लोगों को आस लगी की नाली बन जायेगा और लोगों के कुछ समस्या समाप्त हो जायेगी लेकिन वह कुछ दुर साफ होकर समाप्त हो गया दुसरी तरफ बघैला त्रिमुहानी के पास  बीच रास्ते पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसमे आये दिन लोग गिर कर घायल होते हैं जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है तो वहीं नगर पंचायत बिलरियागंज की शोभा बढ़ाने वाला  बघैला अपनी किस्मत पर विगत कई वर्षों आशू बहा रहा है  जिसमें लोगों ने बताया कि ग्राम सभा भगतपुर मे बघैला आता है इसे नगर पंचायत में जोड़ दिया जाए तो बघैला विकास के पथ पर होता लेकिन इसे न तो नगर पंचायत से कोई लाभ मिलता है और ना तो ग्राम सभा से जबकि बघैला को नाली , विद्युतीकरण,साफ सफाई,हेन्डपाईप की आवश्यकता  है बघैला के दुकानदारों व आवास बनाकर रह रहे लोगों ने नगर पंचायत बिलरियागंज में जोड़ने की जिलाधिकारी से मांग किया ताकि बघैला का विकास हो सके


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh