Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पलिया अदाई गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने सैकड़ों बीघा गेहूं जल राख

अम्बारी आजमगढ़ :  तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया अदाई गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने सैकड़ों बीघा गेहूं जल राख हो गया। आग लगने की सूचना पर तहदीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा पहुचे, किसी ढंग से ग्रामीणों  एवं अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया। 
गांवों वालों ने बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग काबू करना मुश्किल हो गया था । तभी  मौके पर 112 नम्बर पुलिस भी पहुंच गई, ग्रामीणों एवं देर से पहुचे दमकल की मदद से किसी ढंग से आग पर काबू पाया गया । 
दिनेश यादव, राधेश्याम यादव , अशर्फीलाल यादव , हीरालाल यादव, ईश्वरदेव यादव  ,कैलाश यादव ,गुलाब चंद शुक्ल ,जनकराज यादव , सुशील शुक्ला बिपिन शुक्ला ,  रामधारी यादव ,पलकधारी आदि किसानों की पकी फसल  गेंहू जलकर राख हो गयी । उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता का कहना है कि आग से हुई क्षति आकलन के लिए तहदीलदार संजय कुशवाहा एवं लेखपालों की टीम को लगाया गया हैं । प्रधान मातवर यादव का कहना है कि अज्ञात कारण से लगी आग से  लगभग 2 सौ बीघा पकी किसानों के गेंहू की फसल  जलकर राख हो गयी हैं । लगभग 150  किसानों का नुकसान हुआ है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh