Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा जनपद स्तरीय एकदिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन : गाजीपुर

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा जनपद स्तरीय एकदिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज शनिवार को नेहरू स्टेडियम गोरा बाजार गाज़ीपुर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घघाटन स्थानीय विधायक डॉ संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डा संगीता बलवंत ने कहा की अतुलनीय प्रतिभा और कुशाग्र कुशलता के धनी इस जनपद की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद प्रदेश और देश का नाम रौशन करें यह हम सभी के लिए सम्मान और गौरव की बात है उन्होंने कहा की इनके सहयोग और प्रेरणा के प्रति हम सदैव तैयार है। उन्होंने कहा की खेल कूद से जहाँ लोगों मे सामाजिक सामंजस्य स्थापित होता है वहीं प्रतिभाओं को अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर एथलेटिक्स, वालीबाल, भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण हुआ जिसमें *बालक वर्ग* 100 मीटर की दौड़ में विवेक कुमार प्रथम, सत्यवीर सिंह द्वितीय, राहुल गुप्ता तृतीय, 200 मीटर में अमित यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय, राहुल गुप्ता तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अमित यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय, पिंटू राजभर तृतीय, 800 मीटर की दौड़ में रोहित राजभर प्रथम, सूरज चौधरी द्वितीय, भुवाल सिंह यादव तृतीय,1500 मीटर की दौड़ में छोटेलाल कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार यादव दितीय तथा संजय यादव तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में पवन कुमार प्रथम, कृष्ण बिहारी चौधरी द्वितीय, सूरज चौधरी तृतीय तथा *बालिका वर्ग* में 100 मीटर दौड़ में कृति तिवारी प्रथम, रानी कनौजिया द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 200 मीटर में सोनम यादव प्रथम, प्रीति तिवारी द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 400 मीटर दौड़ में सुमन यादव प्रथम, अमोली यादव द्वितीय, बिट्टू शर्मा तृतीय, 800 मीटर में अमोली यादव प्रथम, संगीता खरवार द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में संगीता खरवार प्रथम, अमोली यादव द्वितीय, अंशु तृतीय जबकि वालीबाल प्रतियोगिता में विकासखंड भदौरा प्रथम, विकासखंड मरदह द्वितीय, तथा भारोत्तोलन में रीना प्रथम, चंदा पासवान द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंत मे कार्यक्रम का समापन पप्पू सिंह प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य ने प्रतियोगिता के विजय प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए किया तथा कहा की प्रतिभाए राष्ट्र की गौरव तथा धरोहर होती है।देश मे जनपद की असंख्य प्रतिभाओं ने सदैव से अपने किर्तिमानी प्रदर्शन से जनपद का मान सम्मान बढाया है।
कार्यक्रम मे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, रामेश्वर तिवारी, रविकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के आयोजन संचालन मे नागेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार गोस्वामी, शमशेर बहादुर सिंह, योगेंद्र राम, सिद्धार्थ, राधेश्याम यादव, अशोक कुमार सिंह, दिनेश यादव, आदिल, चंद्रभान सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने सबके प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh