Politics News / राजनीतिक समाचार

आजम के शपथ पर लगा ग्रहण-विधान सभा जाने की नहीं मिली अनुमति ,क्या थी सच्चाई जाने

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आज विधानसभा में जाकर शपथ नहीं ले पाएंगे। कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें शपथ ग्रहण के लिए आजम खान को विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि आजम खान ने खुद की इच्छा जाहिर की थी कि वह आज नहीं जाना चाहते हैं। यूपी विधानसभा में जीतकर आए प्रदेश के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली तो उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण किया।

पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है। हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक जेल में बंद हैं। इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh