Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कानपुर के गोल्डन बाबा लापता, सोने का मास्क बनवाने को लेकर आए थे चर्चा में आइये बिस्तार से जानते हैं कि....

गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित कानपुर जिले के रहने वाले मनोज सेंगर अचानक से कंही लापता हो गए। मनोज सेंगर के लापता होने से उनके परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पुलिस गोल्डन बाबा तक पहुंचने का प्रयास कर रही पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि मनोज सेंगर सुबह उठे और स्नान के बाद थोड़ा पूजा-पाठ किया और फिर गेरुआ वस्त्र धारणकर घर से बाहर निकल गए कई घंटे के बाद भी वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की परिजनों के मुताबिक, मनोज ने बताया था कि वह हॉस्टल जा रहे हैं, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचे थे  इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई  डीसीपी पश्चिम  मूर्ति ने बताया कि मनोज सेंगर की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। एक टीम सीसीटीवी फुटेज व दूसरी सर्विलांस की मदद से सुराग तलाश रही है। वहीं तीसरी टीम उनके परिचितों आदि से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार सेंगर सभी जेवर घर पर उतार कर रख गए हैं  परिजनों के मुताबिक मनोज चार किलो सोना व चार किलो चांदी पहनते थे। पर सुबह सभी आभूषण घर पर ही उतारकर चले गए थे। जिन हालातों में वह गए हैं, उससे पूरी संभावना है कि जान बूझकर कहीं गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में घर से निकलकर दायीं ओर जाते हुए कैद हुए हैं। जिस रूट पर वह गए हैं, उस तरफ लगे एक-एक कैमरे के फुटेज पुलिस देख रही है। इसके अलावा उनका मोबाइल भी घर पर ही है। इससे संभावना है कि किसी बात को लेकर वह घर छोड़कर गए हैं। यह भी जानकारी मिली है कि बड़े बेटे की पत्नी से रात को उन्होंने अपना आधार कार्ड मांगा था। इससे भी उनके योजनाबद्ध तरीके से घर छोड़ने की संभावना को बल मिला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि वह किधर गए और किसके साथ गए, इसे लेकर कोई जानकारी सामने आ सके ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh