बड़ी खबर : नदी में तैरती हुई मिली शराब की शीशियां,ये खबर नही एक पत्रकार की अपील ,ग्रामीणों ने .....
आजमगढ:-- अहरौला-थाना- माहुल शराब कांड की जहरीली शराब नदियों में बहाये जा रहे है ,
शराब माफियाओ का जाल इतना गहरा गया हैं कि आजमगढ़ की पुलिस की नाक के नीचे हजारो सीसी देशी नकली शराब नदियों में फेंके गए है
आप को बता दे की जब से खुलासा हुआ है कि नेशनल मेडिकल का मालिक के घर से 40 लाख से ज्यादा नकली शराब बरामद हुई हैं ,
शराब माफियाओ के होश उड़े हैं
वे लोग कही न कही नकली शराब को ठिकाने लगाने की फिराक में बीती रात को हाजीपुर कुदरत पुल से एक गाड़ी नकली शराब नदी में बहा दिया ,
सुबह गांव के लोग देख लालच बस कोई 10 सीसी तो कोई कितना ले गए है इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।
गांव वालों को जरा भी नही पता ये शराब जो नदी में मिल रही हैं ये नशा नही ये जहर हैं।
गांव के चरवाहे भी ले गए है। कौन कौन से गांव शामिल है जिसमे विशेखा ,कमल्दी, करौजा ,हाजीपुर कुदरत दलित बस्ती ,सैदपुर का इलाका है।
सावधान- ये खबर नही एक अपील
पुलिस को चाहिए गांव वालों को जागरूक करें ,इस शराब को जहर समझे हाथ न लगाएं ,वरना जान जाने का खतरा भी हैं ।
वही यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई गांव के लोगों ने स्थानीय कई पत्रकारों को इसकी सूचना दिया मौके पर पहुंचे कुछ पत्रकारों ने प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया ,नदी में तैर रहे बचे अवैध शराब की शीशियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और शीशियों की तालाश में जुट गई है बतादेंकि अम्बारी चौकी, पवई थाना की पुलिस ने सक्रियता दिखातें हुए बुलट नम्बर1 नाम की ब्राण्ड वाली शराब को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है।
Leave a comment