अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लीटर अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ
लखनऊ : अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण एवं उसमें प्रयुक्त होने वाले सामग्री बरामद, हरदासी खेड़ा चिनहट के पास फैक्ट्री लगाकर बनाते थे कच्ची शराब। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम हरदासी खेड़ा कोतवाली चिनहट लखनऊ उम्र 57 वर्ष, अमित रावत पुत्र स्वर्गीय राम कुमार रावत निवासी हरदासी खेड़ा कोतवाली चिनहट लखनऊ उम्र 20 वर्ष व एक बाल अपचारी को मय 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, 100लीटर लहन अपमिश्रित व अन्य उपकरण एवं उसमें प्रयुक्त होने वाले सामग्री के साथ गिरफ्तार कर एवं बाल अपचारी संरक्षण में लेकर थाना चिनहट पर मुकदमा अपराध संख्या 128/22 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 272 भादवी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस के मुताबिक मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। महिला कांस्टेबल बीना व हेमलता ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चिनहट थाना क्षेत्र स्थित हरदासीखेड़ा गांव के बाहर एक तालाब के पास चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में छापे मारकर मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसमें शामिल एक अपचारी को भी कब्जे में लिया। एसीपी विभूति खंड अनूप कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम को मिली सफलता



Leave a comment